UK General Election 2024 LIVE: ब्रिटेन आम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। उम्मीदों के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी (Labour Party) प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। शुरुआती नतीजों में लेबर पार्टी 411 सीटें जीती हैं। जबकि सत्तारूढ़ ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) अभी तक सिर्फ 119 सीटें ही जीत पाई। लिबरल डेमोक्रेट्स ने 71 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने 8 सीटों और रिफॉर्म यूके ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। लेबर पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर (keir starmer) भी लंदन (London) की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। अभी तक 650 सीटों में से 642 सीटों पर नतीजों का ऐलान किया जा चुका है।

Rahul Gandhi Hathras Visit LIVE: राहुल गांधी हाथरस पहुंचे, मृतकों के परिवार से मुलाकात की, बोले- आप हमारे परिवार, टेंशन न लो, हम हैं

इधर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने इस हार की खुद जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं और किएर स्टार्मर को जीत की बधाई देता हूं।

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हाथरस जैसी भगदड़! लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे और…सड़कों पर बिखरी पड़ीं चप्पलें इसकी दे रही गवाही- Team India Victory Parade

इससे पहले गुरुवार को सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार 11:30 बजे) 40 हजार पोलिंग सेंटर्स पर वोटिंग शुरू हुई थी। रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार 2:30 बजे) वोटिंग खत्म होने के कुछ देर बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। इसमें भारतवंशी सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार का अनुमान लगाया गया है।

Rahul Gandhi Hathras Visit LIVE: अलीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों के घर जाकर मुलाकात की, थोड़ी देर में हाथरस के लिए होंगे रवाना

जीत के बाद स्टार्मर बोले- यह दिखावे की राजनीति का अंत

लंदन की होलबोर्न और सेंट पैनक्रास सीट पर जीत दर्ज करने के बाद कीर स्टार्मर ने कहा, “मैं अपने चुनाव क्षेत्र में रह रहे हर एक नागरिक के हित में काम करूंगा। मैं सभी की आवाज बनूंगा। देश की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। यह दिखावे की राजनीति का अंत है। ये जनता का लोकतंत्र है, उन्होंने वोट दिया। अब हम उनकी बदलाव लाकर दिखाएंगे।

दिमाग घुमा देगी ये Love Story: पत्नी ने पति की करवाई दूसरी शादी, फिर दोनों मिलकर ले आईं तीसरी दुल्हन, उसके बाद….?

https://youtube.com/watch?v=tq0Fkap2dY8%3Ffeature%3Doembed

कंजर्वेटिव पार्टी 14 साल से सत्ता में

PM ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी बीते 14 सालों से सत्ता में रही। हालांकि, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में लगातार उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई थी। कंजर्वेटिव पार्टी ने पिछले 5 सालों में 4 बार प्रधानमंत्री बदला है। न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव परिणाम से पहले गुरुवार को लंदन के शेयर बाजार और पाउंड में डॉलर के मुकाबले बढ़त दर्ज की गई। इसकी वजह कंजर्वेटिव पार्टी की हार का अनुमान बताया जा रहा है।

क्यों दे रखी है ED-CBI को खुली छूट?, राज्यसभा में PM मोदी ने किया खुलासा, सियासी पारा चढ़ना तय

भारत के लिए यूके इलेक्शन महत्वपूर्ण क्यों?

भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दो साल से अधिक समय से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत कर रहे हैं। लेबर पार्टी की प्रचंड जीत से दोनों देशों के बीच एफटीए पर चल रही वार्ता के डायनामिक्स में बदलाव आ सकता है। यदि सर्वेक्षण सटीक होते हैं, तो अन्य यूरोपीय देशों की तरह ब्रिटेन में भी वर्तमान सरकार बदल जाएगी। बता दें कि कोविड महामारी और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण उत्पन्न संकट के बाद कई यूरोपीय देशों में हुए चुनाव में सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है। एग्जिट पोल के आंकड़े ब्रिटेन में भी यह चलन कायम रहने के संकेत देते हैं।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H