नई दिल्ली। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों मंत्री हैंकॉक की निजी तस्वीरें और वीडियो सामने आया था. इसमें वे अपने एक सहयोगी को किस (Kiss) करते दिखाई दिए थे. इस वीडियो के बाद बवाल मच गया था. हैंकॉक पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. विवाद के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सौंप दिया.

अपने इस्तीफे में हैंकॉक ने कहा है कि ‘इस महामारी में आम लोगों ने जितनी कुर्बानियां दी हैं, उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ ग़लत करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें.’

मैट हैंकॉक ने कोरोना के ‘दिशा निर्देशों का उल्लंघन’ करने के लिए माफी भी मांगी है. इसके साथ ही कहा है कि देश को इस वक्त इस बड़ी समस्या पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने लिखा कि ‘मैं गाइडलाइंस को तोड़ने के लिए अपनी माफी को दोहराना चाहता हूं और अपने परिवार और प्रियजनों को इस परिस्थिति में डालने के लिए माफी मांगता हूं. मुझे भी इस समय अपने बच्चों के साथ रहने की जरूरत है.’

हैंकॉक ने कहा है कि ‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने इन परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है. मैंने लोगों को निराश किया है और मुझे बहुत खेद है.’

बता दें कि एक अखबार ने हाल ही मैट हैंकॉक की एक महिला को Kiss करते हुए तस्वीरें प्रकाशित की थी. अखबार की तरफ से कहा गया था कि सीसीटीवी तस्वीरें लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने से 11 दिन पहले 6 मई को ली गई थीं. तस्वीरें सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर हैंकॉक से इस्तीफा मांगने का भारी दबाव था. मैट हैंकॉक ने इस मामले में शुक्रवार को माफी भी मांगी थी.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’