नैनीताल। सीएम पुषकर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस काठगोदाम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों कई अहम दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्या सुनी।

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने, मानसून को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे बनी नालियों और नहरों को नियमित रूप से साफ रखने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

इसे भी पढ़ें: Kedarnath by-election: इस महीने में हो सकती वोटिंग, प्रत्याशियों के नामों की चर्चा तेज

वहीं, सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं का पूर्व में शिलान्यास किया जा चुका है, उनको समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए लोकार्पण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कैंप लगाकर विद्युत बिलों की त्रुटियों को दुरुस्त करने और सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों को भी कटवाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें: देवभूमि में बारिश का सितम जारी: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं सुनी। सीएम ने समस्या समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने कहा कि सुशासन और पारदर्शी कार्यसंस्कृति के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार सतत क्रियाशील है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: Sonprayag में Rescue जारी, वैली ब्रिज बनाने का काम शुरू