चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, बरात से लौट रही बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पांच लोगों की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां सुबह के तकरीबन 2:30 बजे बागधारा के निकट एक बरात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।
READ MORE: लखपति बनने के लालच में बन गए चोर, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब जेल में पिसेंगे चक्की
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान केवल चंद्र उनियाल (35), सुरेश नौटियाल (32, पंतनगर), प्रकाश चंद्र उनियाल (40, बिलासपुर), भावना चौबे के बेटे प्रियांशु के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है। पुलिस ने खाई से शवों को निकालने का अभियान जारी रखा है। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


