देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ठक शुरू हो गई है। 11:45 बजे शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में धामी सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। उपनल कर्मियों के लिए कट ऑफ डेट तय किए जाने को लेकर पिछली मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान उप मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया था। जिसे आज मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है।
शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना
बताया जा रहा है कि 15 दिन बाद हो रही मंत्रिमंडल की बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण, विकार समान काम का समान वेतन देने के विषय पर उप मंत्रिमंडलीय समिति की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। साथ ही देहरादून में अपनी मांगो लेकर प्रर्दशन कर रहे वकीलों के डिमांड पर भी धामी सरकार विचार कर सकती है। इसके अतिरिक्त साइलेज नीति में संशोधन, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभाग और शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम प्रस्तवों पर मुहर लगने की संभावना है।
READ MORE: ‘राजनीति में ध्यान भटकाने की कला भी बड़ा अर्थ रखती है…’
मंत्रिमंडल बैठक में महिला नीति पर भी चर्चा होने की संभावना है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने पहले ही महिला नीति का प्रस्ताव कर लिया है। शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही रोगी कल्याण समिति के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



