विकासनगर। उत्तराखंड के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक किसान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि किसान की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कार ने किसान को मारी टक्कर
यह पूरा मामला बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां हिमाचल प्रदेश के आनी थाना क्षेत्र के कुल्लू निवासी सलगी राम (68 वर्ष) शोभाराम महाराजा होटल में भोजन करके अपने दोस्तों के साथ सड़क पार कर रहे थे। इन लोगों के दो वाहन सड़क के दूसरी ओर खड़े थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सलगी राम को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
READ MORE: CM धामी ने गिनाई सोशल मीडिया की उपयोगिता, कहा- इसने सरकार और जनता के बीच मजबूत सेतु का निर्माण किया
इलाज के दौरान किसान की मौत
घायल व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए धर्मावाला स्थित विवेकानंद अस्पताल रेफर किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक को टक्कर मारने वाली कार को चौकी में खड़ा करवा दिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


