देहरादून। राजधानी देहरादून रोड स्थित एक होटल में दिवाली मेले की तैयारी के तहत चल रहा फैशन शो ऑडिशन अचानक बवाल में बदल गया। युवतियां वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही थीं, मंच पर मॉडल्स अपना हुनर दिखा रही थीं, तभी हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए।

सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

उन्होंने आयोजन को संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बताते हुए ऑडिशन रुकवाने की मांग कर दी। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। स्थिति बिगड़ती देख आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला शांत कराया गया। इस फैशन ऑडिशन को लेकर सोशल मीडिया पर भी गरमा-गरम बहस छिड़ी हुई है।

READ MORE: ‘इस औरत ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी…’, बेवफाई से तंग आकर सलमान ने किया सुसाइड, 4 बच्चों संग यमुना में लगाई छलांग

यह सिर्फ एक फैशन शो का ऑडिशन था

हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजू भटनागर ने ऑडिशन रोकने और युवतियों को घर जाने की हिदायत दी। जबकि हिंदू रक्षा संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र का कहना है कि तीर्थनगरी में छोटे कपड़ों में रैंप वॉक करना अस्वीकार्य है। वहीं क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे आधारहीन बताया और कहा कि यह सिर्फ एक फैशन शो का ऑडिशन था।