हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से किशोरी की मौत का मामला सामने आया है। किशोरी अपने परिवार के साथ किराए में रहती थी। दो दिन पहले उसका भाई के साथ फोन चलाने को लेकर विवाद हुआ था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

देर रात विषाक्त पदार्थ गटका

यह पूरा मामला जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र का है। जहां सिडकुल के औरंगाबाद में किराए में रहने वाली एक किशोरी ने देर रात विषाक्त पदार्थ गटक लिया। परिजनों को जब इसकी भनकी लगी तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

READ MORE: आत्महत्या या फिर… होटल में मिला महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि किशोरी का दो दिन पहले अपने भाई से मोबाइल चलाने को लेकर विवाद हुआ था। किशोरी अक्सर मोबाइल में बात करती रहती थी। जिससे उसका भाई नाराज रहता था। पहले भी भाई ने उसे कई बार मोबाइल चलाने के लिए मना किया था। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें