हरिद्वार. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव परिवार के साथ चाचा राजपाल यादव की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. जहां विधी-विधान के साथ अपने चाचा की अस्थियां गंगा में विसर्जित किया. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- जोशीमठ के लोगों को मिलेगा रोजगार, धामी बोले- विदेश की एक बड़ी कंपनी से किया MOU, तपोवन में होगा बिजली उत्पादन

बता दें कि अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का 73 वर्ष की उम्र में गुरुवार को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थल सैफई में किया गया था. जिनकी अस्थियों को लेकर अखिलेश यादव और उनके चाचा का भाई अभिषेक यादव परिवार के साथ मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- कार में सवार होकर जा रहे थे 3 दोस्त, तभी हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान, एक लड़ रहा जिदंगी और मौत के बीच जंग

अखिलेश यादव ने मकरक संक्रांति पर परिवार के साथ गंगा नदी में मंगलवार को स्नान किया था. वहीं बुधवार की सुबह उन्होंने परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर पूजा अर्चना कर चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की.