देहरादून. उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में भारी बर्बादी देखने को मिली है. इन सबके बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर उत्तरकाशी जनपद में 25 अगस्त यानी सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सत्ता पक्ष को डर है कि…कांग्रेस नेताओं को थराली जाने से रोकने पर नेता विपक्ष ने सरकार को घेरा, यशपाल आर्य ने लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका जाहिर की है. इसके मद्देनजर चमोली जनपद में 25 अगस्त अर्थात सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की हिदातय दी है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने केंद्र से आएगी टीम, भारत सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें