नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पेड़ से टकराई कार

यह पूरा मामला जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र का है। जहां, बाजपुर मार्ग स्थित गड़प्पू क्षेत्र में शुक्रवार तड़के में हादसा हो गया था। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई से गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: देहरादून में धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध, शीतकालीन पर्यटन को देखकर लिया गया निर्णय, विरोध करने पर होगी जेल

कार में सवार थे गाजियाबाद के युवक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शव को बाहर निकाला। गाड़ी में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई है। फिलहाल पुलिस मृतकों के शिनाख्त में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें