विक्रम मिश्र, बरेली. जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र स्थित टिटौली गांव निवासी 10 वर्षीय आहिल को बहाने से अगवा कर ममेरे भाई वसीम ने मार डाला. सोमवार को कातिल मुठभेड़ में पकड़ा गया और बच्चे का शव शाही क्षेत्र स्थित जंगल से बरामद हुआ. पकड़े गए हत्यारे ने घरवालों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- UP में गुंडे के आगे खाकी ‘नतमस्तक’! युवक पर तमंचा ताने खड़ा रहा बदमाश, तमाशबीन बने रहे दरोगा, मारी गोली, भगवान भरोसे कानून व्यवस्था

बता दें कि बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र स्थित टिटौली गांव निवासी दस वर्षीय आहिल का अपहरण कर शाही क्षेत्र के जंगल में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. पिता शेखावत ने बेटे को गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस एक्टिव होती इससे पहले कातिल ने मासूम को मार डाला. पुलिस ने सोमवार को इस घटना का राजफाश करते हुए हत्यारोपी ममेरे भाई वसीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बेटियों के बुरे दिन! सड़क किनारे भीख मांगकर गुजारा करने वाली किशोरी से रेप, हैवानियत जानकर कांप जाएगी रूह

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगते ही हत्यारा वहीं गिर पड़ा. पुलिस के मुताबिक, रविवार रात शेखावत ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा आहिल शाम पांच बजे से लापता हो गया है. पुलिस ने आहिल की तलाश शुरू कि इसी दौरान शेखावत के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए मोबाइल फोन पर मैसेज आया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन इससे पहले रिश्ते को कलंकित करते हुए वसीम मासूम को मौत की नींद सुला चुका था.