देहरादून. चलती कार में अचानक आग लगने का मामला सामने आय़ा है. जहां कार जलकर खाक हो गई. घटना देख राहगीरों के बीच खलबली मच गई. घटना के वक्त कार में 2 लोग सवार थे. दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जिंदगी की काल! पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद, अगले दिन युवक की मिली लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
बता दें कि घटना हरिद्वार-रुड़की हाइवे पर पतंजलि योगपीठ के पास की है. जहां 2 लोग कार से हरिद्वार से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान कार में अचानक से आग लग गई. आग लगता देखकर दोनों कार सवार कूद गए, जिससे दोनों की जान बच गई. कार में आग लगता देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज : तीर्थयात्री और पुलिस के बीच नोकझोंक, कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक