देवप्रयाग. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बीच सड़क यात्रियों से भरी कार पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. कार सवार लोगों को राहगीरों ने तत्काल बाहर निकाला. सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम नहीं मानोगी तो फेल कर दूंगा’, प्रोफेसर ने छात्रा के साथ किया गंदा काम, विरोध करने पर ‘हवसी’ ने…

बता दें कि घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर उस वक्त घटी, जब नोएडा के यात्री श्रीकोट गंगानली, श्रीनगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार चालक को झपकी आ गई. झपकी आते ही चालक ने हैंडब्रेक खींच दिया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था और कार खाईं में नहीं गिरी.

इसे भी पढ़ें- जाना था चारधाम, पहुंच गए ‘मोक्षधाम’: बैठे-बैठे तीर्थयात्री की आई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ था कि चली गई जान

घटना के बाद आसपास में मौजूद लोगों ने तत्काल कार सवार यात्रियों को बाहर निकाला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कार को क्रेन की मदद से सीधा कराकर सड़क के किनारे किया. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.