चमोली. चतुर्थ श्रेणी पद में कार्यरत एक युवक की किराए के मकान में लाश मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस मौत के पीछे की वजह पता लगाने में जुट गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें- नहीं जाऊंगी मतलब नहीं जाऊंगी…बारात चढ़ी, भांवर भी पड़ी, फिर विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से कर दिया इंकार

बता दें कि हाईस्कूल श्रीकोट में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत मनोज जोशी ( 32 ) कर्मचारी किराए का मकान लेकर रहता था. 2 दिनों से उसके परिजनों से उसकी फोन पर बात नहीं हो पाई थी. परिजनों के कई बार कॉल किया, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद परिजनों ने आसपास रहने वाले लोगों को मामले की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- नाक से खून, आंखों पर चोट और… लहूलुहान हालत में मिला पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी का शव, ‘डबल मर्डर’ की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

वहीं जब मनोज के कमरे पर परिचित पहुंचे तो अंदर से बंद मिला. काफी देर तक आवाज देने का बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो मनोज का शव कमरे में मिला. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.