चमोली. 4 मई यानी रविवार सुबह 6 बजे पूरे विधि विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. इससे पहले श्रीगंगोत्री, श्रीयमुनोत्री धाम, केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए पहले ही खोला चुका है. ऐसे में चारधाम की यात्रा भक्तों के लिए शुरू हो चुकी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे और बद्रीनाथ के दर्शन किए. सेना के बैंड की धुनों के साथ कपाट खोला गया. वहीं हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई.
इसे भी पढ़ें- आने वाला है आस्था का सैलाब… चारधाम यात्रा के लिए 23 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए कहां पहुंचेंगे कितने श्रद्धालु
बता दें कि अब तक 9895 लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 23 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. केदारनाथ के लिए 7,92,312 श्रद्धालुओं का, बद्रीनाथ के लिए 7,11,434 श्रद्धालुओं का, गंगोत्री धाम के लिए 4,19,180 श्रद्धालुओं का, यमुनोत्री धाम के लिए 3,84,052 श्रद्धालुओं का और हेमकुंड साहिब के लिए 43,867 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इसे भी पढ़ें- एक और ‘मुस्कान’ का खूनी प्लानः आशिक के साथ मौज करते पकड़ी गई पत्नी, फिर पति का जो हश्र कराया जानकर दहल उठेगा दिल
हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें