चमोली. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक पिकअप ने बाइक सवार 4 लोगों को ठोकर मार दी. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 2 युवक गंभीर घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- इलाज के नाम पर दी ‘मौत’! जिला अस्पताल में मरीज के साथ क्रूरता, डॉक्टरों ने मनोरोगी समझकर बांधे हाथ-पांव, तोड़ा दम, जिंदगी छीनने वालों पर कार्रवाई कब?
बता दें कि घटना गोपेश्वर नए बस अड्डे के पास उस वक्त घटी, जब एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर गोपेश्वर से रामलीला देखकर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मौके पर ही 2 बाइक सवार की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली धमाके से ‘दहला’ देश: लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में UP के 2 लोगों की मौत, 2 घायल, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

