उत्तरकाशी. जिले में 3 जगहों पर बादल फटने से तबाही मची है. कई मकान, होटल-ढाबे और होम स्टे बह गए है. कई लोगों के लापता होने की जानकारी है. NDRF, SDRF और सेना की टीमें रेस्क्यू में जुटी है. अब तक 70 से 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. आपदा को देखते हुए धामी सरकार ने 3 अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया है. IAS अभिषेक रूहेला, मेहरबान बिष्ट और IAS गौरव कुमार उत्तरकाशी भेजे गए.

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी वाले सावधान! अब भी मंडरा रहा आसमानी आफत का खतरा, नदी किनारे बसे लोगों को हटाने और स्कूल बंद करने के आदेश जारी

बता दें कि धराली, सुक्की टॉप और हर्षिल में बादल फटा है. बादल फटने से कई मकान, होटल-ढाबे और होम स्टे बह गए है. हर्षिल में आर्मी कैंप भी तबाह हो गया है. 8 से 10 आर्मी जवान लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने से धराली बाजार मलबे में तब्दील हो गया है.

इसे भी पढ़ें- जंगल में कांड हो गयाः किशोरी गांव के लड़के के साथ कर रही थी बात, तभी पहुंचे 2 युवक और ब्लैकमेल कर लूट ली इज्जत, हैरान कर देगा पूरा मामला

नदी के झील बनने से बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है. तेज बारिश से नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है. ITBP ने कोपांग कैंप 80 पीड़ितों को शिफ्ट किया. आपदा में घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. सीएम धामी अधिकारियों से लगातार हालत की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.