देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों को समाचार संकलन के लिए राज्य में यथा संभव सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, पत्रकारों के हित में पत्रकार कल्याण कोष के कॉर्पस फंड की धनराशि को बढ़ाया गया है. उन्होंने पत्रकारों के लिए समूह बीमा योजना शुरू करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. दूर-दराज से आने वाले मीडिया कर्मियों को ठहरने में और कामकाज करने में आसानी हो सके इसकी भी व्यवस्था करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के 3 दिग्गजों ने थामा BJP का दामन, CM धामी की मौजूदगी में ली सदस्यता
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी मीडिया सहयोगी रहा है. राज्य आंदोलन के दौरान उत्तराखण्ड की मीडिया यहां के जन-जन की आवाज बनी. उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सामाजिक और जन जागरुकता कार्य सराहनीय रहे हैं. आम जनमानस की सुविधा एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी मीडिया की बड़ी भूमिका रहती है.
इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश में गरजा बुलडोजर: MDDA ने 21 दुकानों को करवाया ध्वस्त, सामने आई ये बड़ी वजह…
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में सभी लोग सहभागी बने इसके लिए वर्तमान समय में सरकार ने अनेक बड़े कदम उठाए हैं. राज्य के विकास के लिये किये जा रहे हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. नीति आयोग द्वारा राज्य के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में देश में प्रथम स्थान मिला है. राज्य में बेरोजगारी दर को 4.4 प्रतिशत तक कम करने में हम सफल हुए हैं. हम निवेश को आकर्षित करने में देश के अग्रणी राज्यों में है और हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें