ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। जहां उन्होंने नगर कीर्तन में शामिल संगत को संबोधित किया।

हम सभी पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाएं हमें सत्य, सेवा और समरसता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे और हम उनके बताए मार्ग पर चलते रहें। मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव की शिक्षाओं को आज के समाज के लिए मार्गदर्शक बताया।

READ MORE:हिमालय हमारी पहचान-संस्कृति और जीवन रेखा, सीएम धामी बोले- इसको संरक्षित रखना हम सबका दायित्व

सीएम धामी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी जयंती के अवसर पर शहीदी नगर कीर्तन में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। नगर कीर्तन केवल एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह गुरु तेग बहादुर के संदेश और शिक्षाओं को भी प्रसारित करेगा।