देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में आयोजित “जैन समाज सम्मेलन” में प्रतिभाग कर जैन धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य सौरभ सागर मुनि महाराज का जीवन संयम, त्याग और अहिंसा के अद्वितीय आदर्शों का प्रतीक है. सौरभांचल तीर्थ और जीवन आशा अस्पताल उनके दूरदर्शी नेतृत्व और करुणा के उदाहरण हैं, जो समाज को धर्म और सेवा के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मेरी सूचना के बाद कितनी बार ड्रग्स पकड़े हो? नैनीताल SSP प्रहलाद मीणा और BJP विधायक बंशीधर भगत के बीच हॉट टॉक, थाने के सामने धरने पर बैठ गए MLA
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जैन धर्म ने दुनिया को संदेश दिया है कि अहिंसा ही वीरता का धर्म है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इसी क्रम में उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना है जिसने ‘‘समान नागरिक संहिता’’ लागू की है. इसके साथ ही नकल विरोधी कानून के बाद से से 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ें- ‘हम निरंतर दबाव बनाए रखेंगे’ : आपदा प्रभावित बैसानी गांव पहुंचे हरीश रावत, सीएम से की प्रभावितों को पुनर्वासित करने की मांग
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी संरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से धर्मांतरण विरोधी एवं दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं. प्रदेश में 9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है. उन्होंने कहा कि जैन कल्याण बोर्ड के गठन के संबंध में प्राप्त सुझाव पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज आगे भी उत्तराखण्ड के समग्र विकास में सहयोग देता रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें