देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने उत्तरकाशी में आई आपदा को लेकर सीएम धामी पर करारा हमला बोला है. करन माहरा ने एक युवक का वीडियो शेयर कर लापता लोगों के आंकड़े को लेकर सरकार को घेरा है. वीडियो में युवक अपने 40 लोगों के लापता होने की बात कहता सुना जा रहा है. साथ ही राहत कार्य को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

करन माहरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी धराली में आई भीषण आपदा के बाद आप तस्वीरों को मीडिया मैनेजमेंट के जरिए देश को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सब कुछ नियंत्रण में है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. अभी कुछ देर पहले मेरी बात बिहार के एक मजदूर से हुई, जो किसी तरह जान बचाकर निकला. उसने बताया कि “मेरे ही 40 साथी अब तक लापता हैं.” सोचिए, सिर्फ एक व्यक्ति के जानने वाले 40 लोग गायब हैं, तो कुल लापता लोगों का आंकड़ा कितना बड़ा होगा?

इसे भी पढ़ें- ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का क्या हुआ..! भाजपा’राज’ में विकास ऐसा कि टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट की छत, जगह-जगह रखा गया टब, किसने किया 2400 करोड़ का भ्रष्टाचार?

आगे उन्होंने कहा, उत्तरकाशी का एक स्थानीय युवक, जो पिछले कई दिनों से फंसा था, कह रहा है कि उसे अब तक कोई राहत सामग्री नहीं मिली. वे भूखे-प्यासे, ठंड में, खुले आसमान के नीचे इंतज़ार कर रहे हैं. सैकड़ों लोग अब भी सड़क मार्ग पर फंसे हैं, न रेस्क्यू पहुंचा, न खाने-पीने का इंतजाम हुआ. आप सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर की तस्वीरें दिखा रहे हैं, हेलीकॉप्टर फंसे लोगों को ले आया तो फिर इस वीडियो में सड़क पर यहां से निकलने के लिए कोशिशें करती इतनी भीड़ क्यों दिख रही है?

आगे उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जी, आपने मीडिया में “हम राहत कार्य कर रहे हैं” का चित्र खींचकर जनता को आश्वस्त करने की कोशिश की, लेकिन जो लोग वहीं जमीन पर हैं, वे इस सरकारी तस्वीर में खुद को ढूंढ ही नहीं पा रहे. आपका काम सिर्फ़ कैमरों के सामने रिव्यू मीटिंग करना नहीं है, आपका असली काम है हर फंसे हुए व्यक्ति को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना. मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि अगर आपकी सरकार में सच में मदद की इच्छा है, तो तुरंत और हेलीकॉप्टर किराए पर लीजिए, रेस्क्यू के लिए निजी संसाधनों का भी इस्तेमाल कीजिए.

इसे भी पढ़ें- ‘जब उसका इन्साफ होता है, तो फिर…’, उत्तरकाशी आपदा को लेकर पूर्व सांसद एसटी हसन ने दिया विवादित बयान, मच गया बवाल

करन माहरा ने आगे कहा, ये तस्वीरें, ये वीडियो, ये मीटिंग्स किसी की जान नहीं बचा सकतीं. हर मिनट की देरी किसी परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है. मुख्यमंत्री जी, राजनीति और प्रचार के इस चक्र से बाहर निकलिए, क्योंकि आपदा की राजनीति करना आसान है, लेकिन उस आपदा में मरने वालों की चीखें, कभी राजनीति को माफ नहीं करतीं. मैं मांग कर रहा हूं कि धराली में फंसे हर एक व्यक्ति को तुरंत रेस्क्यू कीजिए, वरना इतिहास आपको उस मुख्यमंत्री के रूप में याद करेगा, जिसने आपदा में फोटो तो खिंचवाई, लेकिन अपने ही लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया.