देहरादून. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार तीर्थयात्रियों को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों की लाश को एंबुलेंस की मदद से मोर्चरी भिजवाया दिया गया.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड वाले हो जाए सावधान! कभी भी बढ़ सकता है जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागवान और लक्षमोली के बीच घटी है. जहां 2 सिख यात्री हेमकुंड साहिब से यात्रा कर ऋषिकेश वापस जा रहे थे. इसी दौरान रॉन्ग साइड से एक ट्रक आया और बाइक को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही दोनों की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- स्कूल से लौटते वक्त मौत से मुलाकातः 2 बच्चों के ऊपर गिरा पेड़, दोनों की उखड़ी सांसें, जानिए कैसे घटी घटना…
हादसे में मरने वालों की पहचान मनप्रीत सिंह (28 ) पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला थाना राजपुरा जिला पटियाला और गुरदीप सिंह (22) पुत्र विन्दर सिंह निवासी ग्राम पोला थाना के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक