देहरादून. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार 2 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : कांग्रेस नेता को मिली राहत, ED के संपत्ति कुर्की आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बता दें कि घटना छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास उस वक्त घटी, जब स्कूटी सवार और एक कार हरिद्वार की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार ने पीछे से स्कूटी को ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार आगे चल रहे ट्रक के चपेट में आ गए. घटना में दोनों की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- सीएम धामी ने श्री दुर्गा नवमी पर किया हवन पूजन, कन्याओं को कराया भोजन, रामनवमी की दी बधाई

वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.