देहरादून. प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. जिसमें 25 IAS समेत 12 पीसीएस अधिकारियों का नाम शामिल है. तबादला सूची में सचिवालय सेवा के एक अधिकारी का भी नाम है. जिसका आदेश शासन ने जारी किया है.
बता दें कि बंशी लाल राणा को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन, देहरादून, रामदत्त पालीवाल को अपर निदेशक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन, चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक, समाज कल्याण, हल्दवानी, अशोक कुमार पाण्डेय को परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा विप्रा त्रिवेदी को सचिव, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून, अभिषेक त्रिपाठी को मुख्य विकास अधिकारी, चमोली, प्रकाश चंद्र दुमका को आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, काशीपुर, अरविंद कुमार पाण्डेय को संभागीय खाद्य नियंत्रक, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून, अवधेश कुमार को जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल, दिनेश प्रताप सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक, यूएचयूडी, देहरादून और प्रत्यूष सिंह को सामान्य प्रबंधक, गढ़वाल मण्डल विकास निगम, देहरादून का जिम्मा सौंपा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें