देहरादून. चारधाम य़ात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यात्रा की शुरुआत होते ही ठग एक्टिव हो गए हैं. ठग केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी. ऐसे में पुलिस ने 28 वेबसाइटों पर शिकंजा कसते हुए बंद करा दिया है. साथ ही पुलिस ऐसी वेबसाइटों पर नजर रख रही है.
इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: बाबा केदार के दर्शन के लिए टोकन प्रणाली लागू, श्रद्धालुओं ने की व्यवस्था की तारीफ
बता दें कि यात्रा शुरू होने से पहले हेली सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है. बुकिंग शुरू होते ही फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश में जुट गए. जिसकी शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई करते हुए बंद करा दिया. साथ ही ऐसी वेबसाइटों पर निगरानी रखने के लिए अलग से एक टीम बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें- यहां परीक्षा चल रही या मजाक! आगरा यूनिवर्सिटी में टीचर ने जमकर कराई नकल, उच्च शिक्षा मंत्री जी आपके क्षेत्र का ऐसा हाल तो प्रदेश का क्या होगा?
साइबर टीम लगातार ऐसी वेबसाइटों पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई भी कर रही है. पिछले साल भी 62 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराने की कार्रवाई की गई थी. इस साल भी पुलिस की मुस्तैद नजर आ रही है और लोगों को ठगों से बचाने के लिए लगातार काम कर रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें