देहरादून. यूपी के बाद आई लव मोहम्मद विवाद उत्तराखंड में भी बीती रात देखने को मिला. देहरादून में आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर जमकर बवाल काटा गया. थाने का घेराव करके मुस्लिम संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया. मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठी-चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. जिसे लेकर सीएम धामी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम धामी ने चेतावनी देते हुए कहा, प्रदेश में धार्मिक कट्टरता और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी से प्यार है तो वो आचरण में दिखाएं. प्यार धार्मिक कट्टरता के रूप में ना दिखे. अराजकता करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही जो भी नुकसान हुआ होगा, वो दंगाइयों से वसूलने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- अब क्या करेगी धामी सरकार? करन माहरा ने पेपरलीक को लेकर साधा निशाना, दे डाली ये सख्त चेतावनी…

बता दें कि पटेलनगर थाना क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर मुस्लिम समाज के लोग हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर पहुंचे. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन किसी ने एक न सुनी. पुलिस के समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लाठीचार्जकर भीड़ को तितर-बितर किया.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही बर्दाश्त नहीं…’, CM धामी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा, कहा- निर्माण कार्यों में तेजी लाएं

वहीं प्रदर्शन के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और चेतावनी भी जारी किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने और आपत्तिजनक कमेंट करने के संबंध में कोतवाली पटेल नगर पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है.