देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने एआई से उनका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. ऐसे में उन्होंने भाजपा पर केस दर्ज कराने की बात तक कह थी. इन सबके बीच एक बार फिर फिर हरीश रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के प्रमाण मांगने के लिए भाजपा कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें- SIR की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड में 167 AERO की नियुक्ति, ECI ने जारी किया अधिसूचना

हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मैं कुछ देर बाद भाजपा कार्यालय की ओर आरोपों के प्रमाण मांगने के लिए प्रस्थान करूंगा. डरी हुई सत्ता मुझे रोकेगी. मैं सात बार अलग-अलग दिन यह प्रमाण मांगूंगा. अपने सवालों को आपको पोस्ट करूंगा. भाजपा मुझसे नहीं उत्तराखण्डियत से डरी हुई है.

इसे भी पढ़ें- रोजगार पर राजनीतिः सरकारी नौकरी को लेकर हरीश रावत ने सरकार को घेरा, जानिए पूर्व CM ने ऐसा क्या कहा?

आगे उन्होंने कहा, उन्हें उत्तराखण्डियत मुझसे लिपटी दिखाई देती है, उन्हें मुझमें गैरसैंण दिखाई देता है, उन्हे मुझमें जल, जंगल, जमीन व संस्कृति के सवाल लिपटे हुए दिखाई देते हैं, उनको मेरे हाथ में अंकिता सहित नारी स्वाभिमान व गरिमा की ध्वजा दिखाई देती है. मेरी प्रार्थना है कि इस लड़ाई में आप मुझसे जुड़ें.