देहरादून. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर ढाई घंटे तक मंथन चला. इस बैठक में पूर्व CM, सांसद समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम धामी वर्चुअली इस मीटिंग में शामिल हुए. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कल यानी 27 दिसंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- भीमताल बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, CM धामी ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान

बता दें कि भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया गया. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के प्रमुख पदों के लिए तैयार पैनल के नामों पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें- मौत की डुबकीः गंगा में नहाते वक्त बहे भाई-बहन, लोगों ने की बचाने की कोशिश, फिर…

कब होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, नामांकन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 24 है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी. नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है. 3 जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आवंटित किए जाएंगे. मतदान 23 जनवरी 2025 और मतगणना 25 जनवरी, 2025 को की जाएगी.