देहरादून. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने जनपद देहरादून के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाताओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान का फीडबैक लिया. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने सुबह कांवली रोड, कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा, ओल्ड डालनवाला सहित कई बूथों पर जाकर मतदाताओं से फीडबैक लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘अबकी विदाई मठ में होने वाली है’…CM योगी पर कांग्रेस नेता अजय राय का हमला, जानिए आखिर क्यों दिया ये बयान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है अगर उनके परिवार में किसी भी सदस्य की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तो वे फॉर्म 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ था उस रात… नई नवेली दुल्हन के बदन में नहीं थे एक भी कपड़े, शादी के 13 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि हो गई मौत

उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि प्रदेश के नागरिक “वोटर हेल्पलाइन ऐप” के जरिए भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम निर्धारित प्रारूप भरकर वोटर लिस्ट में दर्ज या संशोधित करा सकते हैं.