देहरादून. मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को FRI देहरादून जाकर उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष समारोह के दौरान आगामी 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाएं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा किसान विरोधी एजेंडे को…धान खरीदी को लेकर धामी सरकार पर हरीश रावत का हमला, जानिए ऐसा क्या कह दिया

मुख्य सचिव ने कहा कि 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को Entry और Exit में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं.

इसे भी पढ़ें- ‘ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़ सके…’, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की शुभकामनाएं, कहा- यह हमारी पहाड़ी संस्कृति का प्रतीक

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग प्लान को वृहद स्तर पर बनाया जाए ताकि आमजन के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही, शहर के यातायात में किसी प्रकार की समस्या ना हो.