देहरादून. मुख्य सचिव आनन्दबर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (NCORD) की मीटिंग सम्पन्न हुई. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी जनपदों से उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारियां ली. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जनपद स्तरीय NCORD बैठकों को नियमित रूप से प्रत्येक माह आयोजित करने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- आपदा के ‘गहरे जख्म’! 5 महीने में 79 मौतें, 115 घायल, 90 लोग लापता, धामी सरकार ने रिपोर्ट पेश कर केंद्र से मांगी 5702.15 करोड़ की विशेष सहायता

मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत एंटी ड्रग के लिए बनी समितियों एवं नोडल अधिकारियों की सूची विशेष सचिव गृह से साझा किए जाएं. उन्होंने ड्रग के खिलाफ लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने सरकारी नशा मुक्ति केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- भू-धंसाव का खतरा! भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक पड़ी लंबी दरार, डर और चिंता का माहौल

मुख्य सचिव ने नारकोटिक्स रूट मैप पर विशेष अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने विद्यालयों के आसपास एवं नशा के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जहां इस प्रकार की गतिविधियां अधिक होती हैं. लगातार गिरफ्तारियां की जाएं और केस फाइल किए जाएं. ड्रग्स की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने एसपी देहरादून को देहरादून में एंटी ड्रग्स के तहत प्रभावी एक्शन के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने PITNDPS एक्ट के तहत मामलों को मजबूती से तैयार किया जाए. उन्होंने नेटवर्क आइडेंटीफिकेशन पर सभी सम्बन्धित एजेंसियों मिलकर काम करने की आवश्यकता है.