देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन से राजधानी देहरादून और प्रदेश के अन्य जनपदों में सोमवार रात अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली. साथ ही युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जो लोग भी प्रभावित हुए हैं, उन्हें तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो लोग लापता हुए हैं, उनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में उत्तराखण्ड सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए. अधिकारी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें.
इसे भी पढ़ें- सहस्त्रधारा में कुदरत का तांडवः बादल फटने से आई तबाही, 10 लोगों के मौत, कई लापता, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी
मुख्यमंत्री धामी ने आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए सभी जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने तथा जनपदों व विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, पुलों एवं सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे आमजन के जीवन पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र चालू किया जाए, सुरक्षित पेयजल व बिजली की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ें- ‘प्रभावित परिवार को असुविधा न हो…’, CM धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- सरकार हर प्रभावितों के साथ खड़ी
उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन की टीम निरंतर फील्ड में सक्रिय है और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक