देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार वर्षों के कार्यकाल में 25 हजार युवाओं का चयन सरकारी सेवा में हुआ है. इसी क्रम में शनिवार को जनजाति कल्याण विभाग के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
इसे भी पढ़ें- जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करोगे तो… नकली दवाइयों को लेकर सख्त हुए सीएम, पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के दिए निर्देश
मुख्यमं पुष्कर सिंह धामी ने 4 जुलाई 2021 को कार्यभार ग्रहण करने के बाद युवाओं को रोजगार और स्किल प्रदान करने पर विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित किया. इस दौरान लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के जरिए 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में स्थायी रोजगार प्रदान किया जा चुका है. उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के स्तर पर अभी कई विभागों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. कुछ मामलों में जल्द ही अंतिम चयन संस्तुति की जाने वाली है, इस कारण कुल स्थायी नौकरियों के आँकड़ों में इज़ाफ़ा होगा.
इसे भी पढ़ें- आपदा से हुई भारी तबाही से हुए नुकसान का आंकलन करने आ रही केंद्रीय टीम, स्थलीय निरीक्षण कर सौपेंगे रिपोर्ट
मौजूदा सरकार ने 9 नवंबर 2022 से मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना शुरु की है, इसके लिए युवाओं को आतिथ्य, नर्सिंग, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जर्मनी और जापान में रोजगार प्रदान किया जा रहा है. योजना के तहत अब तक 154 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिसमें से 37 को जापान में रोजगार प्रदान किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- आज शाम 6 बजे… घबराना नहीं है… राजधानी में होने वाला है ये काम, दूर तक सुनाई देगी आवाज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने 2024 में सख्त नकल विरोध कानून लागू करते हुए, नकल माफिया की कमर तोड़ने का काम किया है. इसके बाद से एक भी परीक्षा में पेपरलीक नहीं हुआ है, यही नहीं धामी सरकार पेपर लीक में शामिल 100 से अधिक माफिया को जेल भेज चुकी है. सरकार युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल के जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें