देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की सामान्य समिति की 10वीं बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि यज्ञ, कर्मकांड और वेद में सर्टिफिकेट कोर्स की भी व्यवस्था की जाए.
इसे भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे’,आतंकी हमले को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते
बता दें कि मुख्यमंत्री ने धामी ने बैठक में निर्देश दिए कि संस्कृत का अध्ययन कर रहे बच्चों को 16 संस्कार के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए. पहले चरण में 100 बच्चों को और उसके बाद हर साल एक लक्ष्य निर्धारित कर युवाओं को 16 संस्कारों का प्रशिक्षण दिया जाए. उन्होंने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में शिक्षण, लेखन एवं संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को प्रत्येक वर्ष सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाए.
इसे भी पढ़ें- पंगु सिस्टम की मार झेल रहे बच्चे: मिड-डे-मील खाने के बाद बर्तन धोने के लिए पानी नहीं, इधर कुंभकरण की नींद सो जिम्मेदार
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखण्ड योग, आयुष, ऋषि-मुनियों और संस्कृत की भूमि रही है. राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत को राज्य में तेजी से बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज में संस्कृत में वाद-विवाद, निबंध लेखन, श्लोक प्रतियोगिताएं कराई जाए. संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए जनपदों में नोडल अधिकारी बनाए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्यालयों में नाम पट्टिका संस्कृत भाषा में भी हो.
इसे भी पढ़ें- Char Dham Yatra : श्रद्धालुओं का रखा जाएगा खास ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी, जगह-जगह स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे तैनात
मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए जिन राज्यों में अच्छा कार्य हुआ है, उन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर, राज्य में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संस्कृत को जोड़ने के लिए और प्रभावी प्रयास किए जाएं. बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें