देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 142 Assistant Professors को नियुक्ति पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त Assistant Professors को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये अवसर चिकित्सा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
इसे भी पढ़ें- जिम्मेदार सो रहे क्या? 50 लोगों पर हमला कर बंदर कर चुकें हैं गंभीर घायल, शिकायत के बाद भी बदहवास सिस्टम!
सीएम धामी ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उनके भीतर संवेदनशीलता, सहानुभूति और सेवा की भावना भी विकसित करें, जिससे वे कुशल और दक्ष चिकित्सक बनने के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और मानवता के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भी पूरी ईमानदारी से निभाएं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर निरंतर कार्य कर रही है. राज्य के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक करीब 61 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं. जिसके माध्यम से प्रदेश के लगभग 17 लाख से अधिक मरीजों का ₹3300 करोड़ से अधिक का कैशलेस उपचार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्यार, पैसा और ब्लैकमेलिंग… इंस्पेक्टर अरुण राय मौत मामले में बड़ा एक्शन, महिला सिपाही मीनाक्षी निलंबित, जांच में कई चौंकाने वाला खुलासा
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को उनके जिले में ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज पहले से ही संचालित किए जा चुके हैं, जबकि दो और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी स्थापित किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है. 356 Assistant Professors की नियुक्ति की प्रक्रिया भी गतिमान है. 1248 नर्सिंग अधिकारियों और 170 Technician को भी नियुक्तियां प्रदान की गई है और लगभग 600 नर्सिंग अधिकारियों की चयन प्रक्रिया भी गतिमान है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



