देहरादून. प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर विपक्ष और छात्रसंघ लगातार विरोध कर रहा है. अब इस मुद्दे को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा, पेपरलीक की साजिश रची जा रही है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में तलाशे जा रहे लैंडस्लाइड से बचने के उपाय, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर तैयार किया जाएगा प्रिडिक्शन मॉडल
सीएम धामी ने कहा, पेपरलीक के पीछे नकल माफियाओं और कुछ कोचिंग सेंटर हैं, जिनकी मिलीभगत है. जो ‘नकल जिहाद’ फैलाने की कोशिश में हैं. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर अराजकता फैलाने की कोशिश है. इस दौरान सीएम धामी ने नकल माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नकल जिहादियों को उनकी सरकार खत्म नहीं कर देती, वे रुकेंगे नहीं.
इसे भी पढ़ें- परीक्षा में कोई गड़बड़ नहीं हुई है..! सवालों के घेरे में UKSSSC को छात्रसंघ का समर्थन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, एग्जाम निरस्त ना करने का किया आग्रह
आगे सीएम धामी ने ये भी कहा कि युवाओं के सपनों से खेलने वालों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, इस मुद्दे पर छात्र संघ और विपक्ष दोनों हमलावर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें