देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री (जल शक्ति मंत्रालय) डॉ. राज भूषण चौधरी ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राज्य एवं केंद्र के बीच जल संसाधन प्रबंधन, पेयजल योजनाओं, सिंचाई, स्वच्छ जल उपलब्धता और उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई.
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड की पर्वतीय भौगोलिक संरचना, जल स्रोतों की संवेदनशीलता और राज्य में सतत जल प्रबंधन की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड न केवल देश की प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल है, बल्कि “जल जीवन मिशन” और अन्य केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से राज्य सरकार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें- बड़े प्रोजेक्ट बाहरियों के, स्थानीयों के हिस्से में खच्चर की लीद? धामी सरकार पर यशपाल आर्य का हमला, जानिए आखिर क्यों कहा ऐसा…
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से पेयजल आपूर्ति, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जल स्रोतों के पुनर्जीवन और परंपरागत जल संरचनाओं के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने उत्तराखण्ड में जल शक्ति मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड जैसे हिमालयी राज्य की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है. उन्होंने जल जीवन मिशन, नमामि गंगे, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं में राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की.
इसे भी पढ़ें- सत्ता में आने के 2 साल के भीतर… हरीश रावत का जनता से बड़ा वादा, जानिए पूर्व CM ने ऐसा क्या कह दिया?
इस दौरान मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के बीच राज्य में भविष्य की जल परियोजनाओं, केंद्र–राज्य समन्वय को और सुदृढ़ करने तथा जल संसाधनों के सतत उपयोग को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में उभरकर सामने आएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


