दिल्ली. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरे पर हैं. जहां सीएम धामी ने वजीरपुर सीट पर BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. वजीरपुर में भव्य रोड-शो किया, जिसमें भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान सीएम धामी ने कहा, “पूरे देश में जहां-जहां भी डबल इंजन की सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली सरकारें हैं, वहां पर तेज गति से विकास हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश, सरकारी कर्मचारियों को लेकर प्रशासन ने कही ये बात

आगे सीएम धामी ने कहा, दिल्ली का पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बहुत सारे विकास के काम रुक गए हैं. तमाम केंद्र की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं है. AAP ने तमाम प्रकार की घोषणाएं की थीं, लेकिन उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया है. जबकि, इन्होंने जनता को ठगने का काम किया है. इसलिए ये समय है कि यहां आपदा को हटाकर डबल इंजन की सरकार बनाएं.

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार ने UCC पोर्टल का किया मॉक ड्रिल, 3,500 से अधिक नागरिकों का पंजीकरण कर किया गया ट्रायल

दिल्ली के चुनावी रण में उतरेंगे 699 प्रत्याशी

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है. वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

2020 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी इतनी सीटें

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं 2015 विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटें तो बीजेपी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी.