देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंता जाहिर की है. हरीश रावत ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताया है. उन्होंने कहा, बांग्लादेश के हालात अत्यधिक चिंताजनक हैं. भारत के दृष्टिकोण से बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहा है. अल्पसंख्यकों विशेषतः हिंदुओं पर अत्याचार, एक हिंदू नौजवान को जिंदा जलाए जाने की घटना अत्यधिक चिंताजनक है, यह घटना किसी के भी मन को उद्वेलित कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे CM धामी, गायब मिले थानेदार साहब, तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश
आगे हरीश रावत ने कहा, हमने अपनी कुछ लापरवाहियों से बांग्लादेश में एक मित्र सरकार, बांग्लादेश की अखंडता, एकता, एक धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश विकास और जनकल्याण के रास्ते पर तेजी से आगे लेकर चल रही सरकार को खो दिया. हमें इस उत्तेजक क्षण में संयम भी बरतना है, साथ-साथ प्रत्येक प्रबुद्ध व्यक्ति को हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- ‘बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया
आगे उन्होंने ये भी कहा कि कट्टरपंथ आज दुनिया के लिए खतरा बन चुका है. कट्टरपंथ का जवाब, कट्टरपंथ नही है. उसका जवाब उसी समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आना चाहिए. किसी भी सामाजिक या धार्मिक समूह में कट्टरता पैदा हो रही है तो उस धर्म के प्रबुद्ध समाज को आगे आकर कट्टरता की निंदा करनी चाहिए. कट्टरता अपना घर भी जलाती है और अड़ोस-पड़ोस की शांति को भी जलाने का काम करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



