देहरादून. जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची. यहां दर्जनों घर बह गए. जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुट गया था. धराली में अब तक 12 शव मिल चुके हैं. तबाही अभी रुकी नहीं है. जानकारी आ रही है कि ऊपर पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खीरगंगा नदी में मलबा एक बार फिर तेजी से आ रहा है. हर्षिल में बादल फटने से सेना का बेस कैंप और हेलिपैड तबाह होने की सूचना है. ऐसे में सरकार ने जनपद उत्तरकाशी के धराली में आपदा राहत कार्यों में बेहतर समन्वय के लिए 3 आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है.
इसे भी पढ़ें- ‘सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?
बता दें कि उत्तरकाशी ज़िले में बादल फटने के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. राहत एवं बचाव कार्यों में सेना, NDRF और अन्य सुरक्षा बल लगातार जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी वाले सावधान! अब भी मंडरा रहा आसमानी आफत का खतरा, नदी किनारे बसे लोगों को हटाने और स्कूल बंद करने के आदेश जारी
60 लोग लापता
जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली. यहां दर्जनों घर बह गए. जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुट गया है. यह घटना बड़कोट के पास की है. बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया. हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है. वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है.
देखें आदेश की कॉपी-

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें