देहरादून. उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा लगातार सवालों के घेरे में है. छात्र और विपक्ष लागातार इसे लेकर सरकार पर हमलावर है. छात्र पेपर लीक को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में धामी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- नकल और भाजपा का रिश्ता प्रगाढ़ होता जा रहा है… सरकार पर फिर बरसे रावत, कहा- कहीं न कहीं भाजपा की झुंडली-मंडली का नाम सामने आ रहा है

बता दें कि मुख्य सचिव ने SIT जांच के लिए कमेटी बना दी है. UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में रिटायर्ड जज के सुपर विजन में जांच होगी. एक महीने के अंदर जांच पूरी होगी. परीक्षा परिणाम और आंसर की पर रोक लगाई गई है. कमेटी का गठन ASP जया बलूनी की अध्यक्षता में किया गया है.

इसे भी पढ़ें- जब तक नकल जिहादियों को उनकी…पेपरलीक को लेकर CM धामी की सख्त चेतावनी, जानिए ऐसा क्या कह दिया?

वहीं कमेटी गठित होने से पहले सीएम धामी का भी बयान सामने आया था. सीएम धामी ने कहा है कि पेपरलीक की साजिश रची जा रही है. पेपरलीक के पीछे नकल माफियाओं और कुछ कोचिंग सेंटर हैं, जिनकी मिलीभगत है. जो ‘नकल जिहाद’ फैलाने की कोशिश में हैं. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर अराजकता फैलाने की कोशिश है. इस दौरान सीएम धामी ने नकल माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नकल जिहादियों को उनकी सरकार खत्म नहीं कर देती, वे रुकेंगे नहीं. युवाओं के सपनों से खेलने वालों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.