देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय और उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2025 से मंहगाई भत्ते को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने की स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री धामी सरकार ने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए छठवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय एवं उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में वृद्धि की है. 1 जनवरी, 2025 से यह दर 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ‘चाचा’ किसी के सगे नहीं…विधायक मनोज कुमार पांडेय पर भतीजे यश ने लगाए गंभीर आरोप, पिता की हत्या को लेकर कह दी बड़ी बात
मुख्यमंत्री धामी ने निर्माणाधीन जिला कारागार, पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 417.72 लाख और उपकारागार, रुड़की में नवीन अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 251.49 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में रालम के अन्तर्गत स्थान किलातम में चैकडाम का निर्माण किए जाने के लिए 95.49 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, 57.294 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.
इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह से खींच लाया Meta: युवती ने इंस्टाग्राम में डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, फिर 16 मिनट के अंदर पुलिस ने ऐसे बचाई जान…
मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के लिए हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण और फुटलिंग कालूखाण के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 81.50 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, ₹48.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें