देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी अभियानों के माध्यम से शासन को आम जनता के द्वार तक पहुंचाने का कार्य प्रभावी रूप से किया जा रहा है. “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” की भावना के अनुरूप आयोजित कैम्प राज्य में सुशासन का सशक्त उदाहरण बनकर उभरे हैं.
इसे भी पढ़ें- “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” थीम के अंतर्गत भारत पर्व में दिखेगी देवभूमि की झलक, पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल और रणसिंघा की तांबे की प्रतिकृतियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
बता दें कि गुरुवार को प्रदेश भर में कुल 17 कैम्पों का आयोजन किया गया, जिनमें 9,674 नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की. इन कैम्पों के माध्यम से आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं और विभिन्न सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी और लाभ प्राप्त किया. अब तक राज्य में कुल 445 कैम्पों का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिनमें 3,54,059 नागरिकों ने प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की है.
इसे भी पढ़ें- अफसर ध्यान से सुन लें! सीएस आनंद बर्द्धन की अधिकारियों को दो टूक, कहा- प्रोजेक्ट्स की धीमी प्रगति के लिए विभागाध्यक्ष और सचिव जिम्मेदार होंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है. इसी संकल्प के साथ आयोजित ये कैम्प उत्तराखण्ड में सुशासन और जनसेवा की दिशा में एक मजबूत आधार बनते जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


