देहरादून. धामी सरकार नकली और खराब गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए शनिवार यानी 19 अगस्त से ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए फार्मा कंपनियों, थोक और फुटकर विक्रेता दुकानों का निरीक्षण कर सैंपल लिया जाएगा और फिर उसकी जांच कराई जाएगी. जांच मानकों पर खरा न उतरने वाली कंपनियों और विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- भगवान नहीं, ‘यमराज’ दिख गए! 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मची चीख-पुकार, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित यह महाअभियान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियम 1945 के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि यह केवल औषधि नियंत्रण नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक ठोस पहल है. इस अभियान में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है.
इस अभियान के तहत प्रदेशभर में स्प्यूरियस दवा माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. नकली (Spurious), अधोमानक (Substandard), मिसब्रांडेड (Misbranded) और मादक औषधियों का निर्माण, भंडारण और विक्रय करने वालों पर निगरानी, औषधि निर्माता फर्मों, थोक विक्रेताओं, फुटकर विक्रेताओं और कच्चा माल आपूर्तिकर्ता फर्मों की विस्तृत जांच, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचे सीएम धामी, दोहराया स्वच्छ और विकसित उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प
स्वास्थ्य सचिव ने कहा इस अभियान का स्पष्ट संदेश है कि जो भी व्यक्ति या संस्था नकली या नशीली औषधियों के व्यापार में लिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस कार्रवाई के लिए विशेष क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) गठित की है, जिसका नेतृत्व सहायक औषधि नियंत्रक, कुमांउ मंडल हेमंत सिंह कर रहे हैं. यह QRT को विश्लेषणशाला की रिपोर्ट, जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना और टोल फ्री हेल्पलाइन से मिली जानकारियों पर तत्काल कार्रवाई का अधिकार प्राप्त है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री हेल्पलाइन 18001804246 शुरू की है. कोई भी नागरिक नकली, नशीली या संदेहास्पद औषधियों के संबंध में जानकारी इस पर साझा कर सकता है. शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी. प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक