देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चिकित्सकों को बड़ी सौगात दी है. प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को अब एसडी एसीपी (SD ACP) का लाभ प्रदान किया जाएगा. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें– स्यानाचट्टी में धराली जैसी ‘बर्बादी’! मलबा आने से बनी झील, CM धामी ने कुदरत के कहर से निपटने के लिए अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हमारे डॉक्टर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर पहाड़ की कठिन परिस्थितियों में भी चिकित्सक पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं. उनके हितों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है. एसीपी का लाभ मिलने से चिकित्सकों को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि सेवा के प्रति और अधिक समर्पण की भावना भी बढ़ेगी. सरकार हमेशा अपने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें- भाग खड़ी हुई पूरी सरकार… चार दिन के विधानसभा सत्र को डेढ़ दिन में खत्म करने पर बोले रावत, कहा- गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को एसीपी का लाभ शासनादेश संख्या 654 (दिनांक 14.07.2016) और शासनादेश संख्या 154 (दिनांक 04.02.2019) में निहित प्रावधानों के तहत प्रदान किया जाएगा. स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर इस लाभ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कुल 196 पदों का विवरण इस प्रकार है. लेवल 11 में 70 पद स्वीकृत हैं, जिनका ग्रेड पे ₹5,400 है. लेवल 12 में 56 पद हैं, जिनका ग्रेड पे ₹6,600 निर्धारित है. लेवल 13 में दो श्रेणियां हैं, जिनमें 27 पद ₹7,600 ग्रेड पे और 43 पद ₹8,700 ग्रेड पे वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें