देहरादून. आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग लोगों को मोटी कमाई का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां साइबर ठग ने एक बुजुर्ग को शेयर मार्केट में निवेश करके करोड़ों की कमाई कराने का झांसा देकर 9 लाख से अधिक की ठगी कर ली. अब बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी राज’ में गजब गुंडई है! दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति के 2 बेटियों की रोकी बारात, गाने को लेकर काटा बवाल, फिर…
बता दें कि बुजुर्ग को व्हाट्सऐप पर हर्ष गोयनका नाम का मैसेज आया. दोनों के बीच बातचीत हुई तो उसने अपनी पहचान फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट सदस्य के रूप में दी. इस दौरान हर्ष ने बुजुर्ग को करोड़ों कमाने का झांसा देकर निवेश करने की बात कही.
वहीं हर्ष के कहने पर रिटेल निवेशक खाते के जरिए शेयर खरीदने कहा. उसके बाद उसने दीपक एचएनआई स्टीयरिंग ग्रुप 69 में शामिल करवा दिया. फिर हर्ष ने खाते में ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहा. जिसके बाद बुजुर्ग ने खाते में पैसे जमा कर दिए. वहीं जब बुजुर्ग ने निवेश किए गए 9 लाख 10 हजार रुपयों में कुछ पैसे निकालने की कोशिश की तो नहीं निकले. जिसके बाद पटेलनगर कोतवाली में ठगी का मामला दर्ज कराया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक