देहरादून. कांवड़ मेले में उस समय लोगों के बीच हड़कंप मच गया, जब एक हथिनी अपने बच्चे के साथ भीड़ के बीच आ गई. जिसके बाद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. इस दौरान हथिनी ने एक कार को सूंड़ से पलट दिया. गाड़ी के पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की यात्राः पिकअप में सवार होकर बाबा धाम जा रहे थे 25 कांवड़िए, रास्ते में 4 को निगल गई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ…
बता दें कि मणिमाई मंदिर के पास कांवड़ियों का मेला चल रहा था. जहां लाउड डीजे म्यूजिक और भंडारे के कारण काफी लोग इकट्ठे हुए थे. इन सबके बीच हथिनि ने अपने बच्चे के साथ आमद दी. हथिनी को देखकर मेले में मौजूद लोग डर गए. लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बनी. इस दौरान हथिनी ने मौके पर खड़ी एक कार को गुस्से में सूंड़ से पलट दिया. कार के बाजू में ही एक युवक भी खड़ा था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- रिपोर्ट से खुले 6 मौत के ‘राज’: उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर AAIB ने जारी की Report, चौका देगी हादसे की वजह
वहीं जैसे-तैसे लोगों ने घायल युवक को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां से हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं लोगों ने हथिनी के आने की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हथिनी को शांत करने की कोशिश की. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हथिनी जंगल से भटककर आ गई थी. शोर-शराबे और डर की वजह से उसने हमला किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक