देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों को लेकर धामी सरकार को आइना दिखाया है. हादसों की वजह सड़क की लेआउट का ठीक न होना बताया है. साथ ही चालकों के प्रशिक्षण पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है. हरीश रावत ने कहा, देश भर में उत्तराखंड सड़क दुर्घटनाओं वाले, कुछ चुनिंदा राज्यों में सम्मिलित है और पर्वतीय क्षेत्रों में तो सड़क दुर्घटना आम बात हो गई है. कई कारणों के साथ दो प्रमुख कारण हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘आशाराम’ की हैवानियतः 17 साल किशोरी को अकेला देख डोली नीयत, मकान मालिक ने नोचा जिस्म तो किराएदार ने भी किया गंदा काम, फिर…

हरीश रावत ने कहा, पहला-सड़क का लेआउट ठीक न होना. दूसरा-उस लेआउट के अनुरूप गाड़ी चालकों, कार चालकों टैक्सी-मैक्सी चालकों के पास आवश्यक प्रशिक्षण का न होना. जो पुराने स्कूल थे, जो लोगों को प्रशिक्षित करवाते थे कार चलाने आदि को लेकर वह अब धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं या उनका उपयोग हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- नींद’ ने सुला दी मौत की नींदः अनियंत्रित्र होकर नदी में जा गिरी कार, डूबने से 5 लोगों की मौत, चालक घायल

दूसरी तरफ अंधाधुंध सड़कें बन रही हैं, उनके एलाइनमेंट ठीक नहीं हैं‌‌. यह दोनों चीजें एक आवश्यक ट्रेनिंग की कमी और दूसरा सड़क की ढलान आदी का नियमानुसार र्निधारण न होना. ये सड़क दुर्घटना के दो मुख्य कारण हैं और राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.