देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने यूनानी कॉलेज को खोलने और आईटीआईज, पॉलिटेक्निक को बंद करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सबसे अधिक आईटीआई कॉलेज खोलने का काम किया था, लेकिन धामी सरकार ने बंद करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- प्रश्न राज्य सरकार से है…LUCC घोटाले को लेकर पूर्व CM हरीश रावत ने उठाए सवाल, शासन को दे डाली नसीहत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, अपने छोटे से कार्यकाल के अंदर सर्वाधिक आईटीआई मैंने खोले, करीब संख्या दुगनी कर दी. पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, नर्सिंग व जीएनएम कॉलेजेज खोलें. यूनानी कॉलेज भी हमने स्वीकृत करवा दिया था, वह मामला तब से लटका पड़ा है.

इसे भी पढ़ें- Uttrakhand news: सुरेश राठौड़ ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर के आरोपों को किया खारिज, कहा- रविदास महापीठ को तोड़ने की गहरी साजिश

आगे उन्होंने कहा, आज आईटीआई में जो 5 साल पहले ट्रेड थे, आज वे ट्रेड नॉन-फंक्शनल हैं. उन ट्रेड्स की आज मांग नहीं है, बदल गए हैं, तो बदलाव के अनुसार हमने अपने आईटीआईज, पॉलिटेक्निक को बदलना चाहिए था, उनकी शिक्षा पद्धति को बदलना चाहिए था. आपने बदलने के बजाय उनका बंद कर देने का काम कर दिया?